top of page
अभिभावक मीटिंग
अभिभावक ,शिक्षक एवं विद्यालय प्रबन्धन के बेहतर समन्यव से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल करने का अलख प्रयास अनवरत करना हमारा कर्तव्य है |


Arriving at School
school bus facilities

Uniform
हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट के छात्रों के लिए -
1. सफेद रंग का कुत्ता (शर्ट) कमीज
2. ग्रे रंग की पैण्ट
3. काले जूते तथा ग्रे मोजेे
हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की छात्राओं के लिए -
1. नीले रंग का कुर्ता (स्काई ब्लू) सफेद दुपटटा
2. सफेद रंग की सलवार
सर्दियों में -
उपरोक्त के अतिरिक्त मेहरून कलर का स्वेटर अथवा ब्लेजर ।
नोट- प्रत्येक छात्र/छात्रा को विद्यालय की पोशाक में आना अनिवार्य है। बिना पोशाक पहनने वाले छात्रों द्वारा बार - बार उल्लेघन करने पर उनके अभिभावको सूचित कर कार्यवाही की जायेगी ।
bottom of page