



प्रवेश विधि
1. प्रवेश प्रार्थना -पत्र जो विवरण में संलग्न हैैै। को भरकर तथा निर्धारित स्थान पर अपना फोटो लगाकर तथा उसके साथ उत्तीर्ण परीक्षा की सत्यापित अंक तालिक एवं सत्यापित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र लगाकर विद्यालय में प्राप्त ; 8 बजे से 12 बजे तक विद्यालय कार्यलय में जमा करेंगें तथा प्रवेश सम्बन्धी अन्य जनकारी प्राप्त करेंगें ।
2. प्रवेष के समय अभिभावक का होना अनिवार्य है।
3. कक्षा अध्यापक के पास प्रवेश शुल्क जमा कराते समय प्राप्तांक की मूल प्रतिलिप एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा कराना आवष्यक है।
4.यदि कोई छात्र गलत तथ्यों के आधार पर प्रवेष पा लेते हैं तो उसका प्रवेष रद्द कर दिया जायेगा । ऐसे छात्र के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र एवं अभिभावक की होगी।
5.कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने वाले छात्र प्रवेश के समय
चार फोटो अतिरिक्त लायेंगे जिसे वे कक्षाध्यपक के पास जमा करेंगे।
6.छात्रवृति हेतु कक्षा प्ग् एवं ग्प्प् के सभी छात्र ओरियन्ट बैंक नगला बीच में अपना खाता खुलवाकर खाता संख्या अपने
कक्षा अध्यपक को अनिवार्य रुप से देना आवश्यक हैं।
प्रवेश सम्बन्धी नियम
1.इस विधालय के प्रोन्नत छात्र अगली कक्षा में अपने कक्षाध्यपक के पास 1.2 तथा 3 जुलाई को अनिवार्य रूप् से फीस जमा करायें । 3 जुलाई के बा दनाम काट दिया जायेगा।
2.कक्षा 10 व 12 में किसी अन्य संस्था के छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा ।
3.अनुशासनही न बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
4.किसी अनुतीर्ण छात्र को (फाइनल) कक्षा में विषय एवं वर्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
5.कक्षा 10 एवं 12 के अनुतीर्ण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
6.कक्षा 10 एवं 12 के छात्र बोर्ड परीक्षा का फार्म केवल अपने कक्षाध्यापक के पास ही जमा करेंगे । छात्रों का यह भी उत्तरदायित्व है कि वे जांच करे कि उसका नाम उपस्थिति जथा फीस रजिस्टर में लिखा है अथवा नहीं।
7.प्रवेश के साक्षात्कार के समय प्रवेश प्रार्थना- पत्र के साथ अपने प्रमाण - पत्रों की मूल प्रतियां साथ लायें।
पुनः प्रवेश
1.विधार्थियों को विद्यालय का समस्त देय शुल्क एवं निर्धारित पुनःप्रवेश शुल्क देना होगा। प्रधानाचार्य को बिना कारण बताये हुए किसी भी छात्र का पुनः प्रवेश अस्वीकृत करने का अधिकार है।
2. प्रवेश पाने पर छात्र छात्राओं को तुरन्त शुल्क जमा करना होगा । तथा कक्षा मेंउपस्थित रहना भी अनिवार्य है।
3.प्रवेश शुल्क निर्धारित तिथि पर जमा न करने पर प्रवेश रद्द समझा जायेगा।
कॉलेज में उपलब्ध पाठयक्रम
इण्टरमीडिएट
मानविकी (कला) वर्ग:- (Humanizes Group)
(अ) अनिवार्य विशय- (1) साहित्यिक हिन्दी
(2) खेल एवं शारीरिक शिक्षा
(ब) वैकल्पिक विषय -(निम्न में से काई चार विषय)
(1)सामान्य हिन्दी
(2)अंग्रेजी
(3)भौतिक विज्ञान
(4)जीव विज्ञान अथवा गणित
(5)रसायन विज्ञान
(6) खेल एवं षारिरिक षिक्षा
नोटः- अंग्रेजी एवं गणित केवल उन्हीं छात्रों को दिया जायेगा जिन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में कम से कम 50ः अंक प्राप्त किये होेंगे।
हाई स्कूल
कक्षा सग (9) मे प्रवेश मौखिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। मौखिक परीक्षा के विषय -हिन्दी ,अंग्रेजी ,गणित ,विज्ञान
पाठयक्रम विषय
(1) हिन्दी
(2) अंग्रेजी /संस्कृत
(3) गणित अथवा प्रारम्भिक गणित
(4) विज्ञान
(5) सामाजिक विज्ञान
(6) वाणिज्य ,चित्रकला अथवा कृषि
(7) खेल एवं नैतिक शिक्षा
कम्पूटर शिक्षा के लिए विद्यालय में विषेश व्यवस्था:-
आधुनिक शिक्षा एवं सामाजिक परिवर्तन को देखते हुए प्रत्येक छात्र को कम्प्यूटर का अति आवष्यक है। इसी क्रम में विद्यालय मे प्रत्येक छात्र के भविश्य को देखते हुए विद्यालय मे कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य की गयी है। इससे सभी छात्रों को आधुनिक शिक्षा का ज्ञान प्राप्त होगा।
विभिन्न कक्षाओ में प्रवेष की योग्यताएँ ;-
1. समस्त कक्षाओं में प्र्रवेष हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद ,उत्तर प्रदेष ,इलाहाबाद द्वारा निर्धारित नियम लागू होगे ।
2. फाइनल परीक्षा (10व12) में छात्रो पर आयु (उम्र) के सम्बन्ध मे विभागीय नियम लागू होगे ।